चुनावी साल में ओपी राजभर ने भी ठोका दावा : बिहार चुनाव में 25 सीटों पर लड़ने की भरी हुंकार, बिहार के इस इलाके पर किया फोकस

Edited By:  |
Reported By:
 OP Rajbhar roars to contest on 25 seats in Bihar elections  OP Rajbhar roars to contest on 25 seats in Bihar elections

BAGHA : बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच सियासी सरगर्मी बढ़ गई है क्योंकि एक ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर ताबड़तोड़ सरकारी योजनाओं की बौछार कर रहे हैं तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्त्ता दर्शन संवाद यात्रा में सरकार को घेरने में जुट गये हैं। इस बीच तीसरी एंट्री ओमप्रकाश राजभर की हो गईं है, जिससे सियासी तापमान और बढ़ गया है।

चुनावी साल में ओपी राजभर ने भी ठोका दावा

NDA को समर्थन देकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल ओमप्रकाश राजभर ने बिहार विधानसभा की 25 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश कर नया पेंच फंसा दिया है, जिसको लेकर बीते कुछ महीनों से वे लगातार चंपारण दौरा कर रहे हैं। अब शराबबंदी पर उन्होंने सरकार को घेर लिया है।

दरअसल, महिला सम्मान रैली के बहाने उतर प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बिहार की नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में शराब बंद है। फिर भी गन्ने की खेत में शराब बनाई जाती है, जिससे गरीब लोग परेशान होते हैं। जब सरकार की मंशा नशा मुक्त प्रदेश बनाने की है तो सरकार को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि शराब की वजह से गरीब, नौजवान लोग परेशान हो रहे हैं।

बिहार चुनाव में 25 सीटों पर लड़ने की भरी हुंकार

उन्होंने कहा कि कभी कभार इसी जहरीली शराब से लोग बेमौत मर रहे हैं यानी बिहार में शराबबंदी में सरकार पूरी तरह से विफल है, तभी तो लोग इसको कमाई का भी जरिया बना लिए हैं। बताया जा रहा है कि 2024 लोकसभा चुनाव में दावेदारी के बाद आज फिर चंपारण के रामनगर विधानसभा क्षेत्र के अर्जुन विक्रम शाह स्टेडियम में महिला जागरूकता महारैली के आयोजन में पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष औऱ यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर नें साफ़ तौर पर कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी का एनडीए के साथ गठबंधन बरकरार रहेगा लिहाजा वे कम-से-कम 20-25 सीटों की मांग कर रहे हैं, जहां उनके उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहा कि हम यह चाहते हैं कि एक समान शिक्षा और एक समान चिकित्सा प्रत्येक नागरिक को मिले, किसी भी व्यक्ति में कोई भेदभाव ना हो और अगर हमारी सरकार बिहार में बनती है तो जितने भी मतदाता हैं, उनको भी 5000 रुपये पेंशन मिले जबकि महिलाओं को 2100 रुपये प्रत्येक माह आर्थिक मदद के तौर पर दिया जाए। इतना हीं नहीं, उन्होंने सुनिश्चित किया कि प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट मुफ़्त बिजली दी जाएगी।

बता दें कि आज ही बिहार के बेतिया स्थित लौरिया के मठिया में संदिग्ध हालात में कई लोगों की मौत की ख़बर है जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। यहां फ़िर एक बार ऐसे ही जहरीली शराब बनाने बेचने और पीने से मौत की आशंका जताई गई है, जिसको लेकर सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बिहार सरकार पर शराबबंदी की विफलता को लेकर तंज किया है।