Bihar Politics : ओवैसी के खिलाफ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल, पार्टी नेताओं ने थाने में कराया मामला दर्ज
KISHANGANJ : AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के विरुद्ध आपत्तिजनक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे आक्रोशित किशनगंज के स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा टाउन थाना में लिखित आवेदन थाना अध्यक्ष को देकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।
इस मौके पर मौजूद प्रदेश सचिव इश्तियाक अहमद ने मीडिया कर्मियों के सामने बताया कि तस्वीर वायरल करने वाला व्यक्ति सरकारी नौकरी करता है, जो पूर्णिया जिले के वैसा में PRS के पद पर कार्य करता है और मोहम्मद इश्तियाक ने बताया कि जिस तरह के आपत्तिजनक पोस्ट किए गये हैं, उनकी मानसिकता को दर्शाता है कि वह समाज में बने शांति को भंग करना चाहते हैं। ऐसे व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
जब इस मामले में टाउन थाना अध्यक्ष अभिषेक रंजन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमें AIMIM प्रदेश सचिव द्वारा एक आवेदन दिया गया है और आवेदन मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है, जहां थाने में मौजूद नेताओं में गुलाम मुक्तिदा, मेहंदी हुसैन, अब्दुल रही, मोहम्मद फरहान, मोहम्मद दानिश, इश्तियाक अहमद शामिल रहे।
(किशनगंज से शंभू कुमार की रिपोर्ट)