Bihar News : कैपिंग सेरेमनी में नर्सिंग छात्राओं ने ली सेवा की शपथ, ANM नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर में कार्यक्रम आयोजित

Edited By:  |
Reported By:
 Nursing students took oath of service in capping ceremony  Nursing students took oath of service in capping ceremony

PATNA :महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित एएनएम नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर, महावीर वात्सल्य अस्पताल में सोमवार को कैपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एएनएम प्रथम वर्ष की छात्राओं को 6 माह की पढ़ाई पूरी करने के बाद नर्सिंग प्रशिक्षण के लिए कैप पहनाया गया।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक और पीएमसीएच के पूर्व अधीक्षक डॉ. डीके रमण ने कहा कि कैप जिम्मेवारी का एहसास कराता है। कैपिंग सेरेमनी के बाद नर्सिंग छात्राओं को अस्पताल में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है। उस दौरान कैप उनकी पहचान का प्रतीक होता है।

डॉ. डीके रमण ने कहा कि कैपिंग सेरेमनी मरीज के सेवा की शपथ है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार नर्सिंग काउंसिल की रजिस्ट्रार निर्जला कुमारी ने कहा कि नर्सिंग छात्राओं को मरीजों के बीच मानवता की सेवा भाव से काम करना चाहिए। निबंधक ने कहा कि जिस प्रकार महावीर मन्दिर द्वारा संचालित अस्पतालों में सेवाभाव से काम किया जाता है, नर्सिंग छात्राओं को भी उसी भाव से काम करना चाहिए।

इस अवसर पर एएनएम नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर की प्राचार्या मेरी वेल्समा ने छात्राओं को सेवा और समर्पण की शपथ दिलायी। नर्सिंग छात्राओं ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की याद में कैंडिल भी जलाए। कार्यक्रम में संस्थान की प्राध्यापक केडी विद्यार्थी, आशा कुमारी, ज्योति, सोनाली, राम कुमार, रंजीत आदि मौजूद थे।