स्मार्ट ई-बीट ऐप शुरू : अब पेट्रोलिंग लाइव होगी ट्रैक, एसपी सौरभ ने नई पेट्रोलिंग टीम को दी हरी झंडी
देवघर:-स्थानीय एसपी कार्यालय परिसर में एसपी सौरभ कुमार ने एक स्मार्ट ई बीट ऐप लॉन्च किया। यह ऐप पेट्रोलिंग को रियल टाइम में ट्रैक करेगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पेट्रोलिंग सही तरीके से की जा रही है। इस मौके पर एसपी सौरभ ने हरी झंडी दिखाकर रूट पेट्रोलिंग टीम को रवाना किया जो शहर के छह चिन्हित स्थानों पर निगरानी रखेगी । साथ ही पूर्व से ही शक्ति पेट्रोलिंग महिलाओं के द्वारा जारी है जो विभिन्न जगहों पर कार्यरत है। छह चिन्हित जगहों में मुख्य रूप से पुनसिया,क्लब ग्राउंड,बिलासी,बेलाबगान,बंधा आदि जगहों को चिन्हित करेगी और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण में मदद मिलेगी ।

कार्यक्रम के दौरान एसपी सौरभ और सीसीआर डीएसपी ने हरी झंडी दिखाकर बाइक पेट्रोलिंग को रवाना किया। इस दौरान मौके पर एसपी सौरभ ने कहा कि शहर में अपराध नियंत्रण के लिए देवघर पुलिस द्वारा स्मार्ट ई बीट एप लॉन्च किया गया है। इस एप का मुख्य उद्देश्य यह है कि जितने भी हमारे गश्ती पदाधिकारी है जो बाइक पेट्रोलिंग स्टार्ट की गई है उन्हें रेगुलर मोनेटरिंग की जा सके उनका उत्तरदायित्व निर्धारित हो सके। इसको लेकर ऐप लॉन्च यह किया गया है।





