Bihar : बगहा से पटना जाना अब होगा आसान, केन्द्रीय राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे का बड़ा बयान, कहा : क्षेत्र के विकास को मिलेगी अब नई दिशा

Edited By:  |
Reported By:
 Now it will be easy to go from Bagaha to Patna  Now it will be easy to go from Bagaha to Patna

BAGHA :बगहा जल्द ही राजधानी पटना से फोरलेन से जुड़ जाएगा। जी हां, केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा है कि बगहा जल्द ही पटना से फोरलेन से जुड़ जाएगा। वहीं, यूपी से वाल्मीकिनगर आने वाले सैलानियों को केंद्र सरकार वाल्मीकि टाइगर रिजर्व क्षेत्र में एलिवेटेड सड़क देने की तैयारी में है।

छपवा से बगहा तक लगभग 90 किलोमीटर रोड फोरलेन में तब्दील होगा। इसको लेकर इसकी स्वीकृति केन्द्रीय परिवहन विभाग के मंत्री नितिन गडकरी से प्राप्त हो चुकी है। सड़क निर्माण को लेकर विभाग की ओर से डीपीआर तैयार किया जा रहा है। डीपीआर तैयार होने के बाद टेंडर की प्रक्रिया होगी।

मदनपुर से पनियहवा के बीच एलिवेटेड रोड तैयार करने को लेकर केंद्रीय परिवहन विभाग वन विभाग से वार्ता कर रहा है। बिहार सरकार के वन विभाग से इस संबंध में वार्ता की जा रही है। वन विभाग से एनओसी प्राप्त होने के बाद एलिवेटेड रोड के निर्माण की दिशा में आगे भी काम होगा।