BIG NEWS : साल में 10 दिन अब बिना बस्ते के स्कूल जाएंगे बच्चे, शिक्षा मंत्रालय ने जारी किया निर्देश, बैगलेस-डे की गाइडलाइन जारी

Edited By:  |
Now children will go to school without school bags for 10 days a year Now children will go to school without school bags for 10 days a year

NEWS DESK : पठन-पाठन को दुरुस्त करने के लिए शिक्षा मंत्रालय लगातार कवायद कर रहे हैं। इसी कड़ी में स्कूली बस्ते का बोझ कम करने के बाद शिक्षा मंत्रालय ने अब बच्चों को बिना बस्ते के भी साल में 10 दिन स्कूल आने की पहल की है।

शिक्षा मंत्रालय ने जारी किया निर्देश

शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को इसे लेकर एक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया है। इसमें 6वीं से 8वीं कक्षा के बच्चों को साल में 10 दिन पढ़ाई के अतिरिक्त व्यक्तित्व और कौशल विकास से जुड़ी गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। बच्चों को साल में ये 10 दिन स्कूल अपनी सुविधा को देखते हुए पांच-पांच दिन के दो चरणों में मुहैया कराएंगे।

बैगलेस-डे की गाइडलाइन जारी

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अमल के 4 साल पूरे होने के मौके पर शिक्षा मंत्रालय ने यह कदम उठाया है। इसका उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई के बोझ से राहत देना है। उन्हें सेना और पुलिस कार्यालयों को दिखाने, स्किल से जुड़ी गतिविधियों से जोड़ने, किसी ऐतिहासिक स्थल, वन्यजीव अभ्यारण्य आदि का भ्रमण कराने जैसे सुझाव भी दिए गए हैं।