'15 सालों में पति-पत्नी ने नहीं किया कोई काम' : जमुई में जमकर गरजे CM नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री ने मुस्लिम समुदाय से की खास अपील

Edited By:  |
Reported By:
 Nitish Kumar campaigned in favor of Arun Bharti in Jamui  Nitish Kumar campaigned in favor of Arun Bharti in Jamui

SHEKHPURA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को शेखपुरा के घाटकोसुंभा टाल में एनडीए की चुनावी सभा को संबोधित किया और लालू-राबड़ी राज पर जमकर हमला बोला। साथ ही भाजपा के साथ अपने पुराने रिश्ते को याद करते हुए इसे और मजबूत करने की बात कही।

जमुई संसदीय क्षेत्र से NDA समर्थित लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी के पक्ष में लोगों को मतदान करने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का विकास कर रहे हैं। इस चुनाव में बिहार की सभी 40 और देश में 400 से अधिक सीटें जीतकर फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।

बीच दुपहरिया में 37 डिग्री तापमान की चिलचिलाती गर्मी में नीतीश कुमार ने सुनने आए लोगों को आश्वस्त किया कि हम बिहार की बेहतरी के लिए 2005 से काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। बेटियों की शिक्षा पर बोलते हुए कहा लड़कियों को शिक्षा के प्रति आकर्षित करने के लिए पोशाक और साइकिल के बाद अब इंटर पास करने पर 25 हजार तथा स्नातक पास करने पर 50 हजार रुपया प्रोत्साहन दे रहे हैं।

नीतीश कुमार ने कहा कि लड़कियों के शिक्षित होने की वजह से बिहार में प्रजनन दर 4.3 से घटकर 2.9 आ गयी है और इस वर्ष के सर्वे में इसके और नीचे आने की उम्मीद है। नई पीढ़ी को लालू-राबड़ी राज की बातें बताते हुए कहा कि 2005 से पहले लोग शाम के बाद घरों से नहीं निकलते थे। बिहार में कोई विकास नहीं हुआ था। हमने सड़क, बिजली, स्कूल, पानी, अस्पताल सब कुछ बनवाया। भाजपा के साथ रहने की बात दोहराते हुए कहा अब इधर-उधर नहीं जाएंगे। हम लोगों ने (भाजपा के साथ मिलकर) जो काम किया है, उसी को वे लोग (तेजस्वी) अपना काम बता रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने मुसलमानों से भी राजनीतिक भटकाव से बचने और एनडीए को वोट देने की अपील की और कहा कि 8000 कब्रिस्तानों की घेराबंदी की और अब 60 वर्ष पुराने मठ-मंदिरों की भूमि की भी घेराबंदी करने का काम शुरू किया है। पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी की अध्यक्षता में हुई सभा को बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान, लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी अरुण भारती के साथ एनडीए के कई नेताओं ने भी संबोधित किया।