निकाय चुनाव-2026 : बीजेपी के दबाव में पिछड़ों को हुआ आरक्षण सुनिश्चित, दलगत आधार पर चुनाव नहीं होने पर बोली BJP
Edited By:
|
Updated :27 Jan, 2026, 05:36 PM(IST)
रांची: झारखंड बीजेपी ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय चुनाव की तिथि की घोषणा का स्वागत किया है. बताए कि 23 फरवरी को निकाय चुनाव का मतदान होना है. जबकि, 27 फरवरी को नतीजा घोषित किया जाएगा. वहीं, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने प्रतिक्रिया दी है. कहा कि सरकार ने देर की, उच्च न्यायालय और बीजेपी ने दुरुस्त कराया. बीजेपी के दबाव में पिछड़ों को भी आरक्षण सुनिश्चित हुआ है.
प्रतुल ने कहा कि बैलट पेपर से और दलगत आधार पर चुनाव नहीं करा कर गठबंधन के दलों ने पहले ही हथियार डाल दिए हैं. उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी के समर्थित उम्मीदवार इस चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करेंगे.
रांची से संदीप कुमार की रिपोर्ट





