निगरानी विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : नवादा के सिरदला प्रखंड के राजस्व कर्मचारी को 50 हजार रुपए घूस लेते दबोचा
नवादा : बड़ी खबर बिहार के नवादा जिले से है जहां निगरानी विभाग की टीम ने शुक्रवार को सिरदला प्रखंड में राजस्व कर्मचारी को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है.
निगरानी पटना की टीम ने डीएसपी आदित्य राज के नेतृत्व में सिरदला अंचल में छापेमारी कर चौकिया पंचायत में कार्यरत राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार को 50 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा है. चौकीया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार ने बताया कि प्रभारी सीओ अभिनव राज भी उक्त मामले में कम दोषी नहीं हैं. गिरफ्तारी बनियाडीह निवासी उमेश प्रसाद यादव द्वारा निगरानी में शिकायत दर्ज करवायी थी. इसके बाद शुक्रवार को अंचल कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है. दरअसल दो माह पूर्व बीस हजार रुपए रिश्वत लेते निगरानी के हाथों राजस्व कर्मचारी चढ़ चुका है. इस दौरान निगरानी थाना कांड संख्या 55-25 दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने पटना ले जाया गया है.
नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट--