निगरानी की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : राज्य आवास बोर्ड कार्यालय पटना में DRO रितेश कुमार वर्मा को 30 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा

Edited By:  |
nigrani ki team ne ki badi karrawai nigrani ki team ne ki badi karrawai

पटना: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने बिहार राज्य आवास बोर्ड के कार्यालय में छापेमारी की है. छापेमारी में निगरानी की टीम नेDROरितेश कुमार वर्मा को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है. निगरानी की छापेमारी के बाद आवास बोर्ड कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. अन्वेषण बयूरो बिहार पुलिस महानिदेशक जे एस गंगवार ने इसकी जानकारी दी है.

पटना से विवेक कुमार राय की रिपोर्ट--