NEET परीक्षार्थी को बस ने रौंदा : मौके पर मौत, आक्रोशितों ने किया बवाल, बस में जमकर की तोड़फोड़
MUZAFFARPUR :मुजफ्फरपुरमें एकबार फिर बेलगाम रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां तेज रफ्तार बस ने छात्र को रौंद दिया, जिसके बाद मौके पर ही छात्र की मौत हो गयी है। इस घटना के बाद आक्रोशितों ने जमकर बवाल किया। वहीं, इस घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
ये पूरा मामला मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया रोड का है, जहां मोतिहारी रोड में एक तेज रफ्तार सरकारी बस ने बाइक से जा रहे एक 17 वर्षीय छात्र को रौंद दिया है, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है। मृतक किशोर की पहचान जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगंबरपुर अशोक बिहार कॉलोनी के रहने वाले भूतपूर्व सैनिक संजीव तिवारी के 17 वर्षीय बेटे साहिल कुमार के रूप में हुई है, जो नीट की तैयारी करता था और वो सुबह किसी काम से निकला था, तभी पीछे से आ रही सरकारी बस ने उसे रौंद दिया है, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है।
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बैरिया गोलंबर को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया। इस दौरान कई बसों में तोड़फोड़ भी की है, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई। वहीं, हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और आक्रोशितों को समझाने की कोशिश की। इस घटना को लेकर लोगों का विरोध-प्रदर्शन जारी है।
मृतक NEET के छात्र की पहचान साहिल कुमार बैरिया के निवासी के रूप में की गई है वह NEET का परीक्षार्थी था। पुलिस में बस को सीज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।