नक्सलियों की बंदी को लेकर अलर्ट : माओवादियों के बंदी के कारण यात्री बस व मालवाहक वाहनों का परिचालन ठप, बंदी का मिलाजुला असर

Edited By:  |
Reported By:
naxaliyon ki bandi ko lekar alert naxaliyon ki bandi ko lekar alert

लोहरदगा: खबर है लोहरदगा की जहां चतरा जिला के लावालौंग में पिछले दिनों पुलिस मुठभेड़ में भाकपा माओवादी संगठन के 5 इनामी नक्सली के मारे जाने के विरोध में माओवादियों ने पश्चिमी झारखंड और दक्षिणी बिहार में बंदी का एलान किया है. माओवादी के शुक्रवार से ही दो दिन बंदी में लोहरदगा में वाहनों के पहिए थम गई है. यात्री बस व मालवाहक वाहनों का परिचालन ठप हो गया है. जबकि यात्री रेलगाड़ी सामान्य रूप से चली.

नक्सली बंदी का सबसे अधिक असर वाहनों के परिचालन पर हुआ है. यहां पर अंतर जिला या अंतर राज्य यात्री वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहा. जिस वजह से लोगों को यात्रा करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यात्री वाहनों का परिचालन नहीं होने से लोहरदगा बस स्टैंड में यात्री बसों के साथ छोटे बड़े वाहन खड़े रहे. नक्सली बंदी को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और सक्रिय है. पुलिस जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार गश्ती के साथ नक्सलियों के गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं.