नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम : गया-औरंगाबाद सीमा पर पचरुखिया जंगल से 320 डेटोनेटर और 220 कोटस तार बरामद
गया:बड़ी खबर बिहार के गया से है जहां पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान गया-औरंगाबाद की सीमा पर पचरुखिया जंगल से 320 डेटोनेटर और 220 कोटस तार बरामद कर लिया है. नक्सलियों के द्वारा जमीन में छिपा कर ये सब सामान रखा गया था. वैसे अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है.
बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ,गया पुलिस औऱ औरंगाबाद के सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान गया-औरंगाबाद की सीमा पर पचरुखिया जंगल से 320 डेटोनेटर और 220 कोटस तार जब्त किया है. नक्सलियों ने जमीन में छिपा कर ये सभी सामान रखा था. गया पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
वहीं इमामगंज डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि इस मामले में जानकारी हासिल की जा रही है. फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. हालांकि सर्च ऑपरेशन नक्सलियों के खिलाफ चलाया जा रहा था.
गया से मनोज सिंह की रिपोर्ट---