नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम : चाईबासा में 4 IED और 1 प्रेशर IED बम बरामद, सुरक्षा बलों ने किया डिफ्यूज

Edited By:  |
Reported By:
naxaliyo ki badi sajish naakam  naxaliyo ki badi sajish naakam

चाईबासा : बड़ी खबर चाईबासा से जहां आज टोन्टो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका के पास जंगली क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 4 आईईडी बम पुलिस ने बरामद किया है. सुरक्षा बलों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम को विनिष्ट कर दिया. साथ ही गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम छोटा कुईडा से मारादिरी जाने वाले रास्ते में भी 01 (एक) प्रेशर आईईडी को पुलिस ने बरामद कर उसी स्थान पर डिफ्यूज कर दिया.

प्रतिबंधित भाकपा (माओ० ) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, काडे, अजय महतो, सागेन अगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है. उक्त सूचना के आलोक में 11 जनवरी से चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN, झारखण्ड जगुआर एवं सी०आर०पी०एफ० 60 BN, 197 BN. 157 BN, 174 BN. 193 BN, 07 BN, 26 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है. इसी क्रम में 27 मई से एक अभियान टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम तुम्बाहाका एवं अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र तथा गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा एवं मारादिरी के सीमावर्ती क्षेत्र में शुरु किया गया है. अभियान के दौरान आज टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम तुम्बाहाका के आस-पास जंगली / पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 04 (चार) आईईडी बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर विनिष्ट किया गया. साथ ही गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम छोटा कुईडा से मारादिरी जाने वाले रास्ते में भी 01 (एक) प्रेशर आईउडी लगाया गया था, जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा बरामद किया गया है एवं बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है. संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

बरामदगी:-

120KGका 01LEDविस्फोटक .

2.12KGका 01L.EDविस्फोटक .

306KGका 01L.EDविस्फोटक .

4 05-05KGका 02LE.Dविस्फोटक .

अभियान दल:-

1. चाईबासा पुलिस

2. झारखण्ड जगुआर

3. कोबरा 209BN,203BN.

4. सी०आर० पी०एफ० 197BN.193BN,174BN,157BN,134BN.60BN,26BN07BN.

5. बम निरोधक दस्ता सी0आर0पी0एफ0 60BN / झारखण्ड जगुआर