नक्सलियों के मंसूबे नाकाम : औरंगाबाद में जंगल से 47 डेटोनेटर और तार बरामद, जिला पुलिस और CRPF ने की कार्रवाई
औरंगाबाद: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई की गई है. औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के लडुइया पहाड़ी से47डेटोनेटर बरामद किया गया है. बिहार पुलिस और सीआरपीएफ की47वीं बटालियन की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है.
इस संबंध में प्रशासन की ओर से एक विज्ञप्ति जारी की गई है. इसमें बताया गया कि गुप्त सूचना मिली थी. नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाकर्मियों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से विस्फोटक सामग्री को छिपाकर रखा गया है. इस सूचना की सत्यता के बाद औरंगाबाद पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से मदनपुर थाना क्षेत्र के लडुइया पहाड़ी क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाकर उक्त क्षेत्र से छिपाकर रखे गए 47 डेटोनेटर और तार बरामद किया है. बरामद सामान को नष्ट कर नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम किया गया. इस कार्रवाई से नक्सलियों की कमर टूट गई और उनका मनोबल काफी गिरा हुआ है. नक्सलियों की गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा.
औरंगाबाद से मंन्टू कुमार की रिपोर्ट--