बड़ी कार्रवाई : NAWADA POLICE ने भारी मात्रा मे विदेशी शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार..
Edited By:
|
Updated :17 Feb, 2023, 05:57 PM(IST)


Nawada:-बड़ी खबर नवादा से है..यहां भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है.शराब के साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पैजना गांव के पास पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी..उसी दौरान झारखंड की ओर से एक स्कार्पियो पर शराब लेकर आ रहे चालक ने पुलिस की गाड़ी देख भागना चाहा. जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया और अंततः उसे खदेड़क कर पकड़ लिया.शराब वाहन का स्कॉट कर रहे एक अपाची पर सवार कारोबारी को भी धर दबोचा गया..तलाशी के दौरान स्कार्पियो से कुल 237 बोतल विदेशी शराब जप्त किए गए हैं.जप्त शराब की कीमत 2 से ढाई लाख रुपए की आंकी गई है।