REELS बनाना पड़ा महंगा.. : NAWADA पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया..

Edited By:  |
nawada police arrested four youths who made reels with guns. nawada police arrested four youths who made reels with guns.

Nawada:- बंदूक के साथ रील बना रहे युवकों के खिलाफ नवादा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है..जिले की धमौल ओपी की पुलिस ने चार युवकों को पकड़ा है.

इस संबंध में धमौल ओपी थानाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद ने बताया की गस्ती के दौरान जमहड़िया गांव के समीप ढोढा गांव के चार युवक बंदूक के साथ रील बनाते दिखे वहीं गस्त कर रही पुलिस ने मौके से सभी युवकों को अपने हिरासत में लिया और थाने लाई जहां जांच के दौरान बंदूक से रील बना रहे युवक के पास बंदूक लाइटर गन निकला,इसके बाद डाट फटकार कर सभी युवकों को पुलिस ने उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

बताते चलें की हाल के दिनों में युवाओं में रील बनाने के प्रति क्रेज बढा है.ये युवा like पाने के लिए नये-नये प्रयोग करते रहते हैं.इस सिलसिले में कई बार ऐसे कदम भी उठाये जातें हैं जो कानून के विरूद्ध होता है.ऐसे में पुलिस की कार्रवाई होती है.नवादा में भी चार युवकों को हिरासत मे लेने के बाद उसे कड़ी डांट फटकार लगाते हुए परिजनों को सौंपा गया है.

नवादा से सन्नी भगत की रिपोर्ट


Copy