स्कूल में धरना पर बैठी शिक्षिका : प्रभार नहीं देने से नाराजगी, बोलीं- मैं सीनियर हूं जूनियर को कैसे दे दिया

Edited By:  |
nawada me school me dharna per baithi sikshaka nawada me school me dharna per baithi sikshaka

NAWADA : नवादा जिले के रोह प्रखण्ड अंर्तर्गत मध्य विद्यालय रुस्तमपुर में वरीयता के आधार पर विद्यालय का प्रभार दूसरे शिक्षक को देने के विरोध में विद्यालय की शिक्षिका चिंता कुमारी धरना पर बैठ गयी है।

शिक्षिका चिंता कुमारी ने बताया कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्रभूषण शर्मा एवं शिक्षा मित्र शिक्षक सह ग्रामीण विकास कुमार ने साजिश के तहत शिक्षा विभाग के द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अवहेलना करते हुए वरीय शिक्षक को प्रभार नही देकर कनीय शिक्षक को प्रभार दे दिया गया है।उन्होंने कहा कि जब तक वरीय पदाधिकारी का हस्तक्षेप या आदेश इस सबन्ध में नहीं आता है तब तक हम विद्यालय में ही धरना पर बैठे रहेंगे।

शिक्षिका चिंता कुमारी ने प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक विकास कुमार के द्वारा पैसे के बल पर मुझे प्रभारी बनने से रोक दिया गया है ।उन्होंने कहा कि करीब 15 वर्षों से हम विद्यालय के शिक्षक उपस्थिति पंजी पर क्रमांक 1 पर अपनी हाजिरी बनाती थी लेकिन उसमें भी प्रधानाध्यापक के द्वारा रजिस्टर में छेड़ छाड़ किया गया और मुझे दूसरे नम्बर पर कर दिया गया था।उन्होंने कहा कि अगर मेरे साथ विद्यालय में कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी पूरी जिम्मेवार प्रभारी प्रधानाध्यापक और प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी पर होगी।

नवादा से सन्नी भगत की रिपोर्ट ...


Copy