नशा मुक्ति दिवस पर शपथ : किशनगंज एसपी आशीष कुमार समेत कई अधिकारियों को सीएम करेंगे सम्मानित

Edited By:  |
Reported By:
NASHA MUKTI DIWAS PER KISHANGANJ SP ASHISH KO SAMMAN NASHA MUKTI DIWAS PER KISHANGANJ SP ASHISH KO SAMMAN

KISHANGANJ:- बिहार सरकार आज नशा मुक्ति दिवस मना रही है जिसमें नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और आज लाखों सरकारी कर्मचारी एवं अधिकारियों के साथ ही आम लोग शराब नहीं पीने की शपथ ले रहें हैं।सरकार शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने लिए लिए कई कठोर कदम भी उठा रही है और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है वहीं शराबबंदी कानून को बेहतर तरीके से लागू करने वाले अधिकारिय़ों को सम्मानित भी कर रही है।इसमें किशनगंज के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष को मद्य निषेध के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सीएम नीतीश कुमार सम्मानित करने वाले हैं। बता दे की बिहार में शराबबंदी कानून लागू किए जाने के बाद से ही आशीष के द्वारा शराब पीने वालों एवं शराब तस्करो के खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है ।

आंकड़ों पर गौर करें तो किशनगंज के एसपी कुमार आशीष द्वारा दिनांक-01.01.2021 से 31.10.2021 तक अवैध शराब के विरूद्ध की कार्रवाई में 449 अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा देशी-46,040.61 एवं विदेशी-58,399.95 लीटर कुल-1,04,440.560 लीटर अवैध शराब की बरामदगी करायी गयी है, जो वर्ष-2020 में कुल बरामद शराब-40,145.994 की तुलना में 160 प्रतिशत से अधिक है।वहीं हर महीने कुल 208 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ शराबबंदी के लिए लगातार कार्रवाई करायी जा रही है। इसके अलावे इनके द्वारा किशनगंज ज़िले में सूखे नशे के पदार्थों के कारोबार में संलिप्त 90 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ-साथ 777.702 किलोग्राम गांजा,1.38 किग्रा 123 मिग्रा0 स्मैक, 71.16 ग्राम ब्राउन सुगर, तथा 138.440 किग्रा0 अफीम का पौधा बरामदगी करायी गयी है एवं 500 कार्टून स्प्रीट, जो झारखंड, पश्चिम बंगाल एवं अरूणाचल प्रदेश निर्मित है, की बरामदगी करवायी गयी है।

एसपी आशीष के द्वारा एसआईटी का गठन कर शराब के बड़े तस्कर चोपड़ा गाँव प्रमुख पति शाहिद प्रधान एवं विश्वजीत सरकार उर्फ़ वासु दा को सिल्लीगुड़ी से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा राज्य से बाहर के कुल-57 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करायी गयी है।वहीं अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी और सज़ा दिलाने को हमेशा प्रयासरत रहते हैं।साथ ही इनके द्वारा अवैध शराब के 16 आपूर्तिकर्त्ता एवं 04 प्राप्तकर्त्ता के विरूद्ध चार्जशीट किया जा चुका है तथा शराब के कांडों में 10 अभियुक्तों को सजा दिलाई गई है एवं 18 अभियुक्तों को सजा हेतु त्वरित विचारण की कार्रवाई करायी जा रही है। इस वर्ष माह अक्टूबर तक 161 व्यक्तियों का नाम सहित अबतक कुल ३३१ शराबियों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज कराया गया है। श्री कुमार द्वारा शराबबंदी मुहिम को लेकर विशेष रुचि लेते हुए कोचाधामन थानान्तर्गत चरघरिया एवं धनपुरा में पुलिस पिकेट बनवाया गया है, जहां से कुल-49,041 लीटर अवैध शराब की बरामदगी हुई है।

इसके साथ ही आशीष कुमार द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध ज़िले के विभिन्न थानान्तर्गत विभिन्न आदिवासी टोलों में कैम्प का आयोजन कर लोगों को शराब का निर्माण, बिक्री एवं शराब का सेवन नहीं करने पर जोर देते हुए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया है। इसके अलावे साईबर सेनानी वाट्सएप्प ग्रुप, फेसबुक एवं ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये लोगों को शराब के विरूद्ध लगातार जागरूक किया जा रहा है। थाना में चौकीदारी परेड का आयोजन कर थानाक्षेत्रों के सेक्टर का बँटवारा कराते हुए गाँवों/टोलों में जागरूकता कराया जा रहा है।जिसका वृहत पैमाने पर असर पड़ा है।वहीं जीविकोपार्जन योजना के तहत परिवारों को मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। इस वर्ष इनके प्रयास से सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत् 1903 परिवारों को रोजगार दिया गया है, जिसमें से 277 परिवार शराब का धंधा में लगे हुए थे।

किशनगंज पुलिस शराबबंदी एवं पूर्ण नशाबंदी को लेकर लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। कई बच्चियों को देह व्यापार के धंधे बाजो के चंगुल से आजाद करवा कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का सराहनीय कार्य किया है ।यही नहीं कोरोना काल में श्री कुमार ने जरूरतमंदो का पूरा ध्यान रखा और उनके अगुआई में सफल लॉक डाउन तो हुआ ही साथ ही जरूरतमंदो को दवा,राशन सहित अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई  ।एसपी आशीष के इस कार्य की चर्चा पूरे किशनगंज जिले में हो रही है ।यही वजह है कि राज्य सरकार ने नशा मुक्ति दिवस पर सम्मानित करने जा रही है।