नमन : शहीद हुए सीआरपीएफ जवान को राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 133 सीआरपीएफ कैंप में दी श्रद्धांजलि

Edited By:  |
naman  naman

रांची : झारंखड के चतरा में नक्सलियों के हमले में घायल होने के बाद शहीद हुए सीआरपीएफ जवान को राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 133 सीआरपीएफ कैंप में श्रद्धांजलि दी.

राजपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना पर दुख जताया है. राजपाल रमेश बैस ने कहा कि देश का एक जवान जाता है तो देश को क्षति पहुंचता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सुरक्षाबलों द्वारा चलाया जा रहा अभियान को इस शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा.

झारंखड के चतरा में नक्सलियों के हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान के पार्थिव शरीर को राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 133 सीआरपीएफ कैंप में जाकर श्रद्धांजलि दी है.

अंतिम श्रद्धांजलि देने के बाद शहीद जवान के पार्थिव शरीर को बिहार के राजगीर रवाना कर दिया गया है.


Copy