नक्सलियों की राह पर पुलिस : लोहरदग्गा पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ शुरू किया पोस्टर वार

Edited By:  |
Reported By:
NAKSHALIO KI RAH PER LOHARDAGA POLICE NAKSHALIO KI RAH PER LOHARDAGA POLICE

एंकर :-झारखंड पुलिस अब नक्सलियों की राह चल पड़ी है।अब वह नक्सलियों को उन्ही के हथियार से जवाब दे रही है।यहां की लोहरदगा पुलिस ने पोस्टर वार शुरू कर दिया है। अब तक पोस्टर साट कर लोगों के बीच खौफ फैलाने वाले भाकपा माओवादी नक्सलियों के खिलाफ एसपी अभियान दीपक पांडे ने अति उग्रवाद प्रभावित पेशरार प्रखंड के जंगली-पहाड़ी क्षेत्र में उनके ही तरीके से मात देने की कोशिश शुरू कर दी है। कभी पोस्टर साट कर लेवी की मांग करने तो कभी किसी की हत्या का फरमान सुनाने वाले भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान सशक्त रूप से शुरू हुआ है। इसके तहत पुलिस ने नक्सल प्रभावित पेशरार प्रखंड में अभियान चलाकर नक्सलियों के विरुद्ध पोस्टर साटने और पंपलेट बांटने का काम शुरू किया है।

नक्सलियों को जड़ से उखाड़ने के लिए लोहरदगा पुलिस ने यह अभियान छेड़ा है। इसके तहत गांव-गांव में लोगों के बीच पहुंच कर पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एसपी प्रियंका मीणा और एसपी अभियान दीपक पांडे की अगुवाई में लोहरदगा पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने ग्रामीणों को जागरूक करने का काम शुरू किया है। लोहरदगा पुलिस के निर्देशों पर खून से सने हैं ये हाथ न दो तुम इन खूनियों का साथ शीर्षक के साथ पोस्टर अभियान चलाया है। पुलिस ने ग्रामीणों के कहा है कि अब समय आ गया है कि हम इनका विरोध करें। आईए हम मिलकर नक्सलियों का बहिष्कार करें, एक सुंदर और संपन्न झारखंड बनाएं। पुलिस के इस अभियान का नक्सली संगठन और आमलोगो पर क्या प्रभाव पड़ेगा..ये आनेवाले समय में पता चल पाएगा।


Copy