साजिश नाकाम : लखीसराय में सुरक्षा बलों ने IED बम किया बरामद..

Edited By:  |
NAKSHALI SAZISH NAKAM.IED BOMB BARAMAD NAKSHALI SAZISH NAKAM.IED BOMB BARAMAD

लखीसराय-बड़ी खबर बिहार के लखीसराय से है..यहां सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम किया है.

जिला पुलिस और अर्धसैनिक बलों के सर्च ऑपरेशन में आईडी बम बरमाद किया है.यह बम सुरक्षाकर्मियों को टारगेट करने के लिए नक्सलियों ने लवगा रखी थी.मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टीम पीरीबाजार थाना क्षेत्र के लठिया कोड़ासी जंगल में सर्च आपरेशन चल रही थी जिसमें एक आईडी बम बरामद किया गया है.