एक किंवटल विस्फोटक और हथियार बरामद : बिहार STF और CRPF ने जमुई के झाझा में नक्सली ठिकानों पर की कार्रवाई

Edited By:  |
NAKSHALI SAZIS NAKAM.. 100 KILO VISPHOTAK AUR ARMS BARAMAD NAKSHALI SAZIS NAKAM.. 100 KILO VISPHOTAK AUR ARMS BARAMAD

पटना.बिहार में नक्सलियों की साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है।सुरक्षाबलों को सरकारी संपत्ति को टारगेट करने के लिए नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखे गए एक किवंटल लिस्फोटक को बरमाद किया गया है।बिहार एसटीएफ और सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जमुई जिला के झाझा थाना क्षेत्र के जुरपनिया जंगल में छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान 100 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया है. संयुक्त टीम ने एक देशी कट्टा और एक मस्केट राइफल भी बरमाद किया है.

इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बिहार एसटीएफ के अधिकारिय़ों ने बताया कि बताया कि नक्सली द्वारा जंगल में गश्ती कर रहे सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए साजिश रची जी रही थी. जिसका समय रहते सुरक्षाबलों ने पता लगा लिया।कुख्यात नक्सली पिंटू राणा के द्वारा हथियार और विस्फोटक सामग्री छुपाकर रखने की जानकारी मिली थी. इसके बाद एसटीएफ ने सीआरपीएफ के साथ मिलकर यह कार्रवाई की है .इस मामले में विस्फोटक पदार्थ और हथियार रखने मामले में यूपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.


Copy