नक्सलियों के बड़े मंसूबे नाकाम : पुलिस ने बरामद की IED, जानिए पूरा मामला
Edited By:
|
Updated :19 Jan, 2022, 01:32 PM(IST)
Reported By:


सरायकेला : खबर आ रही है झारखण्ड के सरायकेला से जहां पुलिस ने नक्सलियों के बड़े मंसूबे को नाकाम कर दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने भारी मात्रा में सड़क पर प्लांट किये गए IED बरामद किया है। वहीँ पुलिस ने सभी IED को डिफ्यूज कर दिया।
मामला सरायकेला के कुचाई थाना अंतर्गत रंगों पहाड़ी जंगल के समीप का बताया जा रहा है जहां बीच सड़क पर बिछाए गए 15 IED बम को बरामद कर सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया है।