नहीं रहे विख्यात उद्योगपति रतन टाटा : 86 साल के उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ली अंतिम सांस

Edited By:  |
nahi rahe vikhayat udyogpati ratan tata nahi rahe vikhayat udyogpati ratan tata

NEWS DESK : प्रसिद्धउद्योगपति और टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं हैं. रतन टाटा काबुधवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया.86वर्षीय कॉरपोरेट दिग्गज रतन टाटा उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे.वे पिछले कुछ समय से काफी बीमार थे. रतन टाटा को बीते सोमवार मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रतन टाटा के निधन से देश में शोक की लहर है. राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है.

रतन टाटा ने टाटा ग्रुप को 30 सालों तक लीड किया. वह टाटा संस के चेयरमैन भी रहे. रतन टाटा ट्रस्ट के भी हेड थे. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एक बयान में कहा,‘बहुत दुख के साथ हम रतन नवल टाटा जी को विदाई देते हैं. वह एक महान नेता थे. उन्होंने टाटा ग्रुप को ही नहीं बल्कि हमारे देश को भी आकार दिया. टाटा ग्रुप केलिए टाटा सिर्फ एक चेयरपर्सन से बढ़कर थे. मेरे लिए , वह एक गुरु,मार्गदर्शक और मित्र थे. रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं रहे. लेकिन उनके विचार और मूल्य हमेशा जीवित रहेंगे.

बता दें कि रतन टाटा को 7 अक्टूबर को ब्लड प्रेशर में अचानक गिरावट होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.इसके बाद उन्होंने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी कंडीशन ठीक है. हालांकि,उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार ,उनके स्वास्थ्य में पहले सुधार होने की सूचना मिली थी. लेकिन बाद में उनकी हालत बिगड़ने से निधन हो गया.

रांची से राहुल की रिपोर्ट---