समारोह बना रणक्षेत्र : सरायकेला में शिलापट्ट पर नाम को लेकर JMM विधायक से भिड़ गए BJP नेता

Edited By:  |
NAAM KO LEKAR BHIDE JMM AUR BJP LEADER NAAM KO LEKAR BHIDE JMM AUR BJP LEADER

सरायकेला-शिलापट्टा पर नाम को लेकर झारखंड में बीजेपी और झामुमो नेता आपस में उलड़ गए और कार्यक्रम स्थल रणक्षेत्र में बदल गया..मामला राज्य के सरायकेला जिले के खरसावां विधानसभा के टेंटपोशी के कालिया डुंगरी का है.यहां सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर पहुंचे झामुमो विधायक दशरथ गागराई को भाजपा नेताओं एवं ग्रामीणों का भारी विरोध झेलना पड़ा। हंगामा इतना बढ़ा कि विधायक के साथ धक्का मुक्की की नौबत आ गयी। हालांकि किसी तरह से बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया गया।

दरअसल भाजपाई इस बात को लेकर आक्रोशित थे कि राज्य के तीन- तीन बार मुख्यमंत्री रहे वर्तमान में केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद होने के नाते मंत्री अर्जुन मुंडा का नाम सिलापट्ट में सही तरीके से नहीं लिखा गया था। इसको लेकर भाजपाइयों ने सिलापट्ट का अनावरण करने से झामुमो विधायक को रोक दिया,मगर विधायक दशरथ गगराई भी शिलान्यास करने पर अड़ गए. केंद्रीय मंत्री के बारे में अनर्गल बयानबाजी भी किया जिससे भाजपाई आक्रोशित हो उठे। भाजपाइयों के साथ स्थानीय ग्रामीण भी विधायक के बयान से खासे नाराज हो गए और विधायक का विरोध शुरू कर दिया। मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। दोनों ओर से धक्का-मुक्की होने लगी देखते ही देखते कार्यक्रम स्थल रणभूमि में तब्दील हो गया। वैसे विधायक के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह मामले को शांत कराया। उसके बाद आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। फिलहाल किसी तरफ से भी मामला दर्ज नहीं कराया गया है।

सरायकेला से कीर्ति गोप की रिपोर्ट


Copy