मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना : द्वारिका और सोमनाथ दर्शन के लिए जा रही तीर्थयात्री बस को एसडीओ ने हरी झंडी देकर किया रवाना
Edited By:
|
Updated :20 Mar, 2023, 08:45 PM(IST)
Reported By:
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जमशेदपुर से करीब 80 लोगों को द्वारिका और सोमनाथ दर्शन के लिए भेजा गया. तीर्थ यात्रियों को 30 से 40 दिनों तक विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा. यात्रा पर जा रहे लोगों में काफी उत्साह का माहौल था.
इससे पहले मुस्लिम समाज के लोगों को अजमेर शरीफ सहित अन्य जगहों पर दर्शन के लिए भेजा गया था. अभी इस बार हिंदू समाज के लोगों को सोमनाथ सहित दर्जनों तीर्थ स्थलों का दर्शन कराया जायेगा. राज्य सरकार के द्वारा अपने खर्च पर लोगों को तीर्थ दर्शन कराया जा रहा है. आज तीर्थयात्री बस को एसडीओ ने हरी झंडी देकर रवाना किया. तीर्थाटन पर जा रहे लोगों को सुखद यात्रा के लिए शुभकामना दी गई.