दरभंगा में प्रखंड प्रमुख पति का हंगामा : तारडीह मनरेगा कार्यालय में की तोड़फोड़, प्रोग्रामिंग ऑफिसर को दी धमकी
दरभंगा : दरभंगा से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रखंड प्रमुख के पति की दबंगई देखने को मिली है। मामला जिले के तारडीह प्रखंड का है। मनरेगा के प्रोग्रामिंग आफिसर (पीओ) को जान से मारने की धमकी दी गयी है। इस बाबत पीओ ने बीडीओ को सूचना देते हुए स्थानीय थाना से जान की गुहार लगायी है।
जिले के तारडीह प्रखंड के प्रमुख के पति की दबंगई का मामला सामने आया है। प्रखंड प्रमुख श्यामा देवी के पति राजकुमार झा ने मनरेगा के प्रोग्रामिंग ऑफिसर के कार्यालय में जमकर हंगामा किया है। कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की है। इस दौरान कार्यालय में रखे कंप्यूटर समेत अन्य सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गयी ।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मनरेगा के प्रोग्रामिंग ऑफिसर पंकज कुमार गिरी को प्रखंड प्रमुख के पति ने धमकी दी। कार्यालय में तालांबदी करने की बात कहते हुए धमकाया । इस बाबत पीओ ने प्रखंड विकास पदाधिकारी ( बीडीओ) को इसकी सूचना दी है। वहीं सकतपुर थाना में लिखित आवेदन देते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी है।