मोतिहारी में सांसद खेल महोत्सव : बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता और सांसद राधामोहन सिंह ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Edited By:  |
motihari mai sansad khel mahotsav motihari mai sansad khel mahotsav

मोतिहारी : खेलो इंडिया एवं फिट इंडिया के तत्वावधान में मोतिहारी में संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. मोतिहारी के गांधी मैदान में गुरुवार को आयोजित समापन कार्यक्रम में स्थानीय सांसद राधमोहन सिंह और बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता पहुंचे. मंत्री एवं सांसद ने खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मान व मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया.

इस मौके पर बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि सरकार खेल और खिलाड़ियों के हौसले को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है. वहीं तेजस्वी यादव के उस सवाल पर भी निशाना साधा जिसमें सरकार द्वारा लगातार की जा रही घोषणाओं पर कहा था कि इतना पैसे कहां से आयेगा. मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि तेजस्वी जी क्या कहते हैं और क्या करते हैं वो वही बताएंगे. जनता उनके बयान पर अब कोई तवज्जो नहीं देगी.

मोतिहारी से अमित कुमार की रिपोर्ट—