मोतिहारी में बड़ा हादसा : सिकरहना नदी में नाव पलटने से 3 लोगों की मौत, एनडीआरएफ ने निकाला शव

Edited By:  |
motihari mai bada hadsa motihari mai bada hadsa

मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में नाव पलटने से 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई है. एनडीआरएफ के द्वारा डूबे लोगों को पानी से बाहर निकाला गया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाढ़ के कारण इस पूरे इलाके में पानी फैला हुआ है. इस बीच गांव के कुछ लोग नाव पर सवार होकर सिकरहना नदी पार से चारा काट कर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज हवा के कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया और बीच मझधार में ही नाव पलट गई जिससे नाव पर सवार सभी लोग नदी में डूब गए. इस बीच गांव वालों ने प्रयास कर लगभग सभी लोगों को पानी से निकाल लिए. पर तीन लोग लापता हो गए. जिसमें से एक को गांव वालों ने बहुत देर बाद निकाला जिसे अस्पताल लाने के क्रम में मौत हो गई. वहीं आज सुबह सुबह जब एनडीआरएफ की टीम पहुंची तो दो लापता लोगों को निकाल कर प्रशासन को सौंप दिया जिसके बाद तीनों मृतकों का आज पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. घटना के बाद से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है और प्रशासन मौके पर पहुंची हुई है.

मोतिहारी से अमित कुमार की रिपोर्ट--