LOVE में MURDER : तीन बच्चों की मां को लेकर हुआ फरार..तो आक्रोशित परिजनों ने आरोपी के मां और भाई को मार दी गोली
DESK:- खबर बिहार के पूर्णियां से हैं जहां एक बेटे की करतूत का भुक्तभोगी उसकी मां और भाई को होना पड़ा है...मां की मौत हो चुकी है और भाई जीवन एवं मौत से जुझ रहा है...
पूरे घटनाक्रम की बात करें तो पूर्णियां जिला के बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के के भतसाड़ा पंचायत के देवरी गांव की रहने वाली ललिता देवी के मंझले बेटे मंजेश पर तीन बच्चों की मां पूजा को भगाने का आरोप है।इससे पूजा के परिजन गुस्से में थे।वे उसे खोजते हुए ललिता देवी के घर पहुंचे और तबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी,इसमें ललिता देवी एवं उनके एक बेटे विकास को गोली लगी.ललिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विकास अस्पताल में भर्ती है,जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
मामले की जानकारी देते हुए मृतका ललिता देवी के छोटे बेटे ने नीतीश ने बताया कि उसका मंझला भाई मंजेश बीते 2 साल से पंजाब में रहता था.मंजेश हाल ही में घर आया था और बीते शुक्रवार को फिर से पंजाब लौट रहा था।उसके साथ बगल की रहने वाली तीन बच्चों की मां पूजा देवी भी साथ चली गई.इससे पूजा के परिजन नाराज हैं.उनका आरोप है कि मंजेश ने पूजा को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है, जबकि मंजेश ने पहले ही पूजा के घरवालों को बताया था कि वो पंजाब जाने की जिद कर रही है.परिवार के लोग उसे समझा दें,पर वेलोग पूरी बात समझने के बजाय हमारे परिवार को दुश्मन मानकर घर पर चढकर गोलीबार कर दी जिसमें मेरी मां की मौत हो गई जबकि उसका भाई जिंदगी और मौत से जुझ रहा है.वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.