लालू करेंगे फैसला : बिहार की 24 सीटों पर होने वाली चुनाव को लेकर तेजप्रताप ने फिर बनाया दवाब
Delhi:-बिहार में 24 सीटों पर होनेवाले विधान परिषद के चुनाव में गठबंधन का प्रत्याशियों का फैसला आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव करेगें..ये बातें लालू के बड़े लाल तेजप्रताप ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कही.तेजप्रताप के साथ ही लालू का पूरा परिवार इस समय मकर संक्रान्ति मनाने दिल्ली पहुंचा हुआ है.
मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए तेजप्रताप ने कहा कि विधान परिषद के चुनाव में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका दिया जाएगा और उनकी मांग भी यही रही है।प्रत्याशियों के चयन और कांग्रेस एवं दूसरे दलों के साथ गठबंधन का फैसला अंतिम रूप से लालू प्रसाद यादव करेंगे.
दिल्ली में मकर संक्रान्ति मनाने के सवाल पर तेजप्रताप ने कहा कि उनके पिताजी लालू प्रसाद का स्वास्थ्य ठीक नहीं है.और कोरोना का संक्रमण भी बढा हुआ है।इसलिए उनका पूरा परिवार दिल्ली में मकर संक्रान्ति मना रहा है.
गौरतलब है कि लालू फैमली इस बार दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर मकर संक्रान्ति मना रहा है जिसमें शामिल होने के लिए राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, राजश्री यादव और तेजप्रताप यादव दिल्ली पहुंच चुके हैं.वहीं बिहार से कुछ राजद समर्थक लालू प्रसाद यादव के लिए चुरा, दही और तिलकुट लेकर पहुंचे हैं.