पाटलिपुत्र से मीसा भारती ने किया नामांकन : पिता लालू प्रसाद और मां राबड़ी देवी भी रहीं साथ, पर्चा दाखिला के बाद PM मोदी पर किया प्रहार
Patliputra Lok Sabha Seat : बिहार में लोकसभा चुनाव का शोर है। इसी क्रम में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती ने आज पर्चा दाखिल किया है। इस मौके पर उनके साथ पिता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद, मां राबड़ी देवी. भाई तेजप्रताप यादव समेत कई नेता मौजूद रहे।
नामांकन दाखिल करने के बाद मीसा भारती ने जीत की हुंकार भरी और पीएम मोदी के रोड शो पर जमकर प्रहार किया। मीसा भारती ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से इस देश पर प्रधानमंत्री राज कर रहे हैं। देश की जनता ने उन्हें दो बार मौका दिया। अगर उन्होंने काम किया होता तो उन्हें कल रोड शो करने की जरूरत नहीं पड़ती। इस रोड शो से बिहार की जनता को परेशानी हुई है।
गौरतलब है कि पाटलिपुत्र सीट पर मीसा भारती का मौजूदा सांसद और बीजेपी नेता रामकृपाल यादव से सीधा मुकाबला है। रामकृपाल यादव किसी जमाने में लालू प्रसाद यादव के क़रीबी माने जाते थे। इस बार रामकृपाल यादव और मीसा भारती में कांटे की टक्कर होने की उम्मीद जताई जा रही है। विदित है कि पाटलिपुत्र में सातवें चरण में 1 जून को मतदान होना है।