'वीकेंड हॉलीडे पर हैं जंगलराज के युवराज' : HAM के स्थापना दिवस पर मंत्री संतोष सुमन का तीखा तंज, चुनाव के वक्त फिर आएंगे नज़र

Edited By:  |
Reported By:
 Minister Santosh Suman's sharp jibe at Tejashwi on the foundation day of HAM  Minister Santosh Suman's sharp jibe at Tejashwi on the foundation day of HAM

PATNA : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा हम (से०) का 9वां स्थापना दिवस राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन के नेतृत्व में 'हम' पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मनाया गया। इस मौके पर मौके पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार और टेकारी विधायक के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

'वीकेंड हॉलीडे पर हैं जंगलराज के युवराज'

इसके साथ ही साल 2025 में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतियों पर भी मंथन किया गया। इस दौरान लघु जल संसाधन मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि हम अपने उन सभी विधायक और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हैं, जो हमारी ताकत बने। उन्होंने बताया कि हमारी पार्टी का 9वां स्थापना दिवस है और 9 साल में हमने कई सारे खट्टे-मीठे अनुभव प्राप्त किए हैं और उससे कुछ सीखने की कोशिश की है। हमारी पार्टी विधानसभा, विधान परिषद से लेकर संसद भवन तक अपनी आवाज को बुलंद कर रही है, यह आसान काम नहीं है।

हमारे पिता 'हम' पार्टी के संस्थापक जीतन राम मांझी को केंद्र की मोदी सरकार में इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है लिहाजा वे खरे उतरने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी को राज्य के अलावा कई राज्यों में जाना जा रहा है, यह हमारी बहुत बड़ी उपलब्धि है।

वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सदन में नहीं आने पर भी खुलकर बोले और कहा कि वह जंगलराज के युवराज हैं। वह बस चुनाव के समय नजर आते हैं। जब उप मुख्यमंत्री थे, तब कभी-कभी नजर भी आ जाते थे। प्रतिपक्ष के तौर पर उनका सदन में नजर आना बहुत मुश्किल है। उनका काम है मनोरंजन करना, केक काटना, मछली खाना। अभी वीकेंड हॉलीडे पर कहीं मनोरंजन के लिए गए हुए हैं। फिर चुनाव के समय नजर आ जाएंगे। उनके लिए कोई टीका टिप्पणी ना ही किया जाए तो बेहतर है।