Bihar Politics : गिरेबां में झांकें मां-बाप और दादा की पार्टी बनाने वाले नेता, मंत्री जमा खान का तीखा वार, कहा : माता-पिता से पूछे होते सवाल तो बिहार का न होता ये हाल

Edited By:  |
Reported By:
 Minister Jama Khan sharp attack on his opponents  Minister Jama Khan sharp attack on his opponents

PATNA : बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है। जमा खान ने तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें अपने माता-पिता से सवाल पूछना चाहिए कि आखिर उन्होंने बिहार में कैसी सरकार चलाई कि बिहार की यह हालत हुई।

मंत्री जमा खान का तीखा वार

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कभी मां...कभी पिता...तो कभी दादा की पार्टी चलाने वालों को अपनी गिरेबां में झांकने की जरूरत है। कांग्रेस द्वारा संविधान को खतरे में बताने पर कटाक्ष करते हुए मंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। मंत्री ने कहा कि कई वर्षों तक उन्होंने भी सरकार चलायी है लेकिन नीतीश कुमार को जितना प्यार मिला है, उतना किसी को नहीं मिला। साल 2025 में भी नीतीश कुमार को एकतरफा वोट मिलेगा।

राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा कि जनता मालिक है, जनता जिसे चाहती है उसे जनता विजयी बनाती है। कांग्रेस के उस बयान पर कि संविधान खतरे में है, इसपर मंत्री ने सीधा-सीधा जवाब दिया कि इतने साल उन्होंने भी सरकार चलायी है लेकिन जिस तरीके से लोगों का प्यार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए है, 2025 में भी वन साइडेड वोट पर एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबके सामने आएंगे।

वहीं, तेजस्वी यादव के सवाल का भी जवाब दिया कि अपने माता-पिता से कभी पूछते हैं कि सरकार किस तरीके से चलायी है। कभी माई की पार्टी तो कभी बाप की पार्टी तो कभी दादा की पार्टी बनाते हैं, जितना सवाल सरकार से करते हैं, अगर अपने माता-पिता से पूछे होते तो बिहार की ये हालत नहीं होती।