मेडिकल टीम ने लोहरदगा सदर अस्पताल का किया निरीक्षण : मरीजों के पहुंच के लिए गांवों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश

Edited By:  |
Reported By:
medical team ne lohardaga sadar aspatal ka kiya nirikchhan medical team ne lohardaga sadar aspatal ka kiya nirikchhan

लोहरदगा:झारखंड मेडिकल बोर्ड की टीम आज लोहरदगा पहुंच कर सदर अस्पताल का जायजा लिया. अभियान निदेशक आलोक त्रिवेदी के नेतृत्व में मेडिकल टीम सदर अस्पताल में भ्रमण कर समीक्षा की. इस दौरान अस्पताल में लगाई गई तनाव शिविर का भी जायजा लिया.



बताते चलें कि झारखंड राज्य के सभी अस्पतालों में महीने के तृतीय शनिवार को तनाव शिविर आयोजित कर मेंटल पेशेंट और बुजुर्गों का विशेष जांच किया जाता है. इस शिविर में आने वाले मरीजों को नि:शुल्क जांच के साथ दवाएं भी उपलब्ध की जाती है. मेडिकल टीम के सदर अस्पताल में मरीजों के वार्ड से लेकर मेडिकल सुविधा और अन्य बिंदुओं पर की जा रही जांच से सदर अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि आलोक त्रिवेदी सभी जांच के दौरान बेहतर हालत बताया है. वहीं विशेष तनाव शिविर में मरीजों के पहुंच के लिए ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने का दिशा निर्देश दिया है.