मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा : मंईयां सम्मान योजना में हुई गड़बड़ी की सरकार कर रही जांच, जल्द लाभुकों को मिलेगी राशि
रांची: मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने झारखंड विधानसभा परिसर में प्रेस वार्ता किया. उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना में अगर गड़बड़ी हुई है तो सरकार इसकी जांच कर रही है. जांचोपरांत सभी योग्य लाभुकों के खाते में सरकार पैसे देगी.
झारखंड के मंत्री सुदीव्य सोनू ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना में हुई गड़बड़ी की शिकायत आने पर सरकार इसकी जांच कर रही है.क्योंकि सरकार जब इसकी घोषणा की थी तब कुछ शिकायत प्राप्त हुआ उसको दूर किया जा रहा है. जल्द ही मंईयां सम्मान योजना की राशि लाभुकों के खाते में भेज दिया जाएगा.
वहीं यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की कमी पर मंत्री ने कहा कि ऐसी कोई नियमावली नहीं थी. नीट बेसिस पर गेस्ट टीचरों की बहाली की जाए. अगर किसी अधिकारियों के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया तोविधानसभा अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है की इसकी जांच कर उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी.वहीं भाजपा के प्रतिपक्ष नेता के चुनाव पर उन्होंने कहा कि उन्हें जल्द चुनाव कर लेना चाहिए ऐसी हमें आशा है.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट---