मंत्री सम्राट चौधरी के सख्त तेवर का दिखा असर : किशनगंज में अवैध तरीके से नशा का कारोबार करनेवालों पर चला बुलडोजर

Edited By:  |
mantri samrat chaudhary ke sakhta tewar ka dikha asar mantri samrat chaudhary ke sakhta tewar ka dikha asar

किशनगंज : बिहार के नए गृह मंत्री और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के सख्त तेवरों का असर अब साफ दिखने लगा है. डिप्टी सीएम ने पद संभालते ही ऐलान किया था कि अपराध से कमाई गई अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलेगा और बालू-शराब-जमीन के साथ-साथ ड्रग्स माफिया पर भी शिकंजा कसा जाएगा. इसी कड़ी में किशनगंज पुलिस ने गुरुवार को मादक पदार्थ स्मैक के अवैध कारोबारियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है.

शहर के खगड़ा मेला ग्राउंड इलाके में बने स्मैक के अवैध अड्डों को सदर पुलिस ने जेसीबी मशीन से पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. एसपी सागर कुमार के निर्देश पर सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में पहले उन ठिकानों को चिह्नित किया गया, जहां स्मैक बेची और पी जाती थी. इसके बाद एक-एक कर सभी अवैध एक दर्जन से अधिक घर ढांचों को जमींदोज कर दिया गया. पुलिस का दावा है कि शहर में स्मैक के जितने भी ठिकाने हैं, उन सभी को चिह्नित कर लिया गया है और बारी-बारी से सभी को नेस्तनाबूद किया जाएगा. सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि लोगों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ इलाकों में खुलेआम स्मैक बिक रही है. कई आरोपी पहले ही गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं. अब उनके ठिकानों को खत्म किया जा रहा है ताकि यह गंदा कारोबार जड़ से समाप्त हो. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. कार्रवाई की खबर फैलते ही स्मैक कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. जो लोग पहले बेखौफ होकर नशे का धंधा चला रहे थे, वे अब छिपने की जगह तलाश रहे हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया है और कहा है कि लंबे समय से इस इलाके में नशे की लत युवाओं को बर्बाद कर रही थी. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के निर्देश के बाद पूरे बिहार में अपराध और माफिया राज के खिलाफ जो अभियान शुरू हुआ है, किशनगंज में स्मैक माफिया पर चली बुलडोजर कार्रवाई उसकी पहली बड़ी मिसाल बन गई है.

किशनगंज से शम्भु कुमार की रिपोर्ट--