मंत्री रामेश्वर उरांव ने किया आश्वस्त : राज्य के सभी जिलों में 1 सप्ताह में बांटा जाएगा पीडीएस का राशन

Edited By:  |
Reported By:
mantri rameshwar uranw ne kiya aaswasta mantri rameshwar uranw ne kiya aaswasta

लोहरदगा : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत झारखंड में दिए गए खद्यान्न के समायोजन के लिए एफसीआई ने आवंटन में कटौती की है. ऐसे में अगस्त महीने में पीडीएस के तहत लोहरदगा समेत ज्यादातर जिलों में चावल का वितरण नहीं हुआ है. इससे लाखों की संख्या में लाभुक परेशान हैं. इसको लेकर राज्य के मंत्री रामेश्वर उरांव ने 1 सप्ताह में समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया है.




लोहरदगा जिले में पीएम गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत अब तक चावल को वितरण नहीं हुआ है. इसको लेकर लोगों में काफी नाराजगी है. वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने प्रदेश की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा है कि अगले एक सप्ताह में समस्या के समाधान करते हुए सभी लोगों को खाद्यान्न वितरण करने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इस बारे में बैठक कर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. केंद्र की तरफ से एफसीआई द्वारा खाद्यान्न की कटौती के कारण राज्य के करीब सभी जिलों में अगस्त महीने में राशन का लेकर कीच कीच है. भारत सरकार एक बार में ही समस्या पैदा कर देती है. दिक्कत जनता को होती है. अनाज जो आता है वो जनता के लिए आता है. उनको दिक्कत होगी. केन्द्र सरकार को इस बात को समझना होगा. अगर आपको अनाज की कटौती करना है तो इंस्टोलमेंट में काटिए.