मंत्री हफिजुल ने बच्चों के बीच किया साइकिल वितरण : कहा, शिक्षा ही किसी राष्ट्र के विकास की है कुंजी
Edited By:
|
Updated :13 Jul, 2024, 04:29 PM(IST)
Reported By:
मधुपुर:झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफिजुल हसन ने मधुपुर के अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस टू विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया. कल्याण विभाग द्वारा संचालित उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत बच्चों को साइकिल दिया.
मधुपुर के अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस टू स्कूल में शनिवारर को सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण व नगर विकास मंत्री हफिजुल हसन ने कल्याण विभाग द्वारा संचालित उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों के बीच साइकिल वितरण किया. इस मौके पर मंत्री हफिजुल हसन ने कहा कि हेमन्त सरकार राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन हेतु साइकिल दे रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही किसी राष्ट्र के विकास की कुंजी है.