मंत्री बन्ना गुप्ता ने MGM का किया निरीक्षण : पदाधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, दिये आवश्यक निर्देश

Edited By:  |
mantri banna gupta ne mgm ka kiya nirikshan mantri banna gupta ne mgm ka kiya nirikshan

जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर में बुधवार को एमजीएम कॉलेज का निरीक्षण किया. इस मौके परप्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग,अभियान निदेशक एनएचएम,उपायुक्त,वरीय पुलिस अधीक्षक एवंसिटी एसपी मौजूद रहे.

बता दें कि मुख्यमंत्रीहेमंत सोरेन के द्वारा एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में05.10.2024को500शय्या अस्पताल के ओपीडी सेवा का शुभारंभ एवं उद्घाटन प्रस्तावित है. इसी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को एमजीएम कॉलेज परिसर का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इस अवसर पर प्रधान सचिव स्वास्थ्य,चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अजय कुमार सिंह,अभियान निदेशक एनएचएम अबू इमरान,जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल,वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल मौजूद रहे. निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ्य मंत्री द्वारा उच्च स्तरीय बैठक कर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया तथा भवन निगम के अभियंता प्रमुख,कार्यदायी एजेंसी एल&टी के प्रतिनिधियों से कॉलेज निर्माण संबंधी अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई.

बातचीत के दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि751बेड का एमजीएम अस्पताल वर्तमान में बन चुका है.131बेड आईसीयू, 620बेड जेनरल होंगे. इसी के साथ-साथ100बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट भी अलग से बनाया जा रहा है जिससे अस्पताल की कुल कैपेसिटी851बेड की हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अस्पताल के निर्माण से कोल्हान के साथ-साथ आसपास के जिलों के मरीजों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी. अस्पताल के सुव्यवस्थित एवं बेहतर संचालन को लेकर समीक्षा किया गया तथा शेष जो संसाधन जरूरी है उस पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि जल्द ही यह अस्पताल कोल्हान वासियों की सेवा में समर्पित होगा.

जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट----