अधिवक्ताओं ने दी बधाई और शुभकामनाएं : मनन मिश्रा को मिल रही बधाइयां, राज्यसभा के लिये हुए हैं निर्वाचित

Edited By:  |
 Manan Mishra is getting congratulations  Manan Mishra is getting congratulations

पटना : मनन कुमार मिश्रा को भाजपा से राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित होने पर उन्हें बधाइयाँ देने का सिलसिला शुरु हो गया है. राज्य के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने उन्हें राज्य सभा के सदस्य निर्विरोध चुने जाने पर बधाई दी. बिहार स्टेट बार काउंसिल में स्वागत करके बिहार स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, सदस्य योगेश चंद्र वर्मा,एसडी यादव और बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी. अधिवक्ता अरविन्द उज्जवल,आनंद वर्मा,द्विवेदी सुरेंद्र,मुकेश कुमार,प्रत्युष प्रताप,प्रशांत प्रताप,शम्भू प्रसाद सिंह समेत कई अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिये कामना किया.

आपको बता दें वरीय अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा बिहार के गोपालगंज जिले के निवासी हैं. उन्होंने पटना हाईकोर्ट में अपने कानून की प्रैक्टिस शुरु की. वे बिहार राज्य बार कॉउन्सिल का सदस्य चुने गये. उसके बाद बार कॉउन्सिल ऑफ इंडिया में बिहार राज्य बार कॉउन्सिल का प्रतिनिधित्व किया. उसके बाद वे बार कॉउन्सिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बने.इसके बाद वे लगातार सात बार बार कॉउन्सिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बने.अभी वे इस पद पर कार्य कर रहे हैं. वे राजनीति में आ कर भाजपा से जुड़े और दल के कार्य में सतत लगे रहे।