बगहा में माले का एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन : माले विधायक की बड़ी मांग, कहा : भूमिहीनों को मिले 5 डिसिमिल जमीन और पक्का मकान
BAGHA : सात सूत्री मांगों को लेकर माले कार्यकर्ताओं ने सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया। भाकपा-माले के सिकटा विधायक विरेन्द्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित धरना-प्रदर्शन में उपस्थित माले नेताओं ने गरीबों की विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डाला।
बगहा में माले का एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन
अपने संबोधन में सिकटा विधायक ने कहा कि भूमिहीनों को 5 डिसमिल आवासीय जमीन एवं पक्का मकान मिले। माइक्रो फाइनेंस कंपनियां गरीबों को लूटने का काम कर रही है। सरकार तुरंत गरीबों के कर्ज को माफ करें। लघु उद्यमी योजना के लिए गरीबों को 60 हजार रुपये वार्षिक आय प्रमाण-पत्र बनाया जाए।
स्मार्ट मीटर को बंद कर गरीबों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाए। अनुमंडल परिसर से उजाड़े गये गरीब दुकानदारों को दुकान आवंटित कर उनके रोजगार की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही सिकटा विधायक ने पनियहवा पुल के पास गंडक नदी पर दो किलोमीटर का गाइड बांध बनवाने की मांग की ताकि बगहा को कटाव से मुक्ति मील सके। इस दौरान धरना-प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में माले कार्यकर्ता उपस्थित रहे।