BIG BREAKING : लद्दाख में सैन्य अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा, नदी का अचानक बढ़ा जलस्तर, कुछ जवानों के लापता होने की ख़बर
Edited By:
|
Updated :29 Jun, 2024, 11:38 AM(IST)
NEWS DESK : इस वक्त एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि लद्दाख में बड़ा हादसा हुआ है, जहां दौलत बेग ओल्डी इलाके में टैंक अभ्यास के दौरान नदी पार करते वक्त नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसमें सेना का जवान फंस गये। इस हादसे में कुछ जवानों के शहीद होने की खबर सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि लद्दाख के दौलत बेगल ओल्डी इलाके में टैंक अभ्यास के दौरान सेना के कई टैंक मौजूद थे। इस दौरान LAC के पास एक टी-72 टैंक द्वारा नदी कैसे पार की जाती है, इसका अभ्यास चल रहा था, तभी नदी में अचानक से पानी का तेज बहाव शुरू हो गया। इस दौरान टैंक नदी को पार करने की कोशिश करने लगा तो अचानक से नदी का प्रवाह तेज हो गया और टैंक बह गया।
बताया जा रहा है कि इस दौरान टैंक में 4-5 जवान थे। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।