ढोंगी साधु का खुला राज : पुलिस ने महिला की निर्मम हत्याकांड में किया गिरफ्तार


BAGHA-साधु का चोला ओढकर महिलाओं की इज्जत के साथ खेलने और हत्या करने वाले ढोंगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।बगहा अनुमंडल की चौतरवा थाना की पुलिस ने लक्ष्मीपुर गांव की एक महिला को उसकी पुत्रियों के सामने ही कुल्हाड़ी से काट डालने वाले ढोंगी साधु मोतीलाल यादव को गिरफ्तार किया है।
आरोपी मोतीलाल ने बीते 23 सितंबर को मठिया रेता में मवेशियों के लिए चारा काटने गई लक्ष्मीपुर निवासी बेचू यादव की पत्नी तारा देवी की हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद से साधु के आतंक इलाकों में दहशत हो गया था। हत्यारा साधु खुलेआम धमकी देता फिर रहा था कि जो उसके खिलाफ गवाही देगा उसकी भी हत्या कर दी जाएगी।
बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने बताया कि हत्यारा साधु पहले से दाढ़ी-बाल बढ़ाकर साधु के वेश में रहा करता था, लेकिन जब उसकी गिरफ्तारी हुई तब उसने अपनी मूंछ दाढ़ी मुंडवाकर जिंस व शर्ट पहन रखा था । रतवल रजवटिया रोड के रतवल घाट के पास पुलिस वाहन को देखते ही वह भागने लगा । जवानों ने पीछा कर उसे पकड़ा तो उसने अपनी पहचान बदलकर नाम नारायण दास व घर रतबल बताया । छापेमारी में शामिल चौकीदारों ने उसे पहचान लिया ।
वही हत्यारा साधु पूर्व में कईहत्याकांडों का आरोपी रह चुका है । गिरफ्तारी के समय उसके पास से एक वैग मिला , जिसमें एक गड़ासी , कपड़े , मौजा व पैर में लगाने वाली पट्टी आदि बरामद हुई है ।
मृतका की बेटी ने कहा कि आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। मृतका तारा देवी के पति बेचू यादव ने कहा साधु होने का ढोंग करने वाले मोतीलाल ने क्रूरता के साथ उसकी पत्नी की हत्या की थी।इसलिए उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए।