HUNGAMA : नवादा में गर्भवती महिला की मौत के बाद निजी क्लीनिक के खिलाफ हंगामा..आरोपी डॉक्टर फरार

Edited By:  |
Reported By:
MAHILA KI MAUT KE BAAD PRIVTE HOSPITAL KE KHILAF HUNGAMA MAHILA KI MAUT KE BAAD PRIVTE HOSPITAL KE KHILAF HUNGAMA

Nawada:-बड़ी खबर बिहार के नावादा से है जहां निजी क्लीनिर में इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया.

यह मामला रजौली थाना क्षेत्र के पुरानी बस स्टैंड स्थित अवैध आकाश क्लीनिक का है.मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात मुरहेना गांव की गर्भवती खुशबू देवी को भर्ती कराया गया था.खुशबू ने एक शिशु को जन्म दिया पर उसकी मौत हो गई ..मौत की सूचना के बाद परिजनों ने क्लीनिक में काफी हंगामा करना शुरू कर दिया जिसके बाद वहां के डॉक्टर और नर्स फरार हो गए.

मृतका के देवर नवलेश चौधरी ने बताया कि भाभी का डिलीवरी था जिसे मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था वहां इलाज चल ही रही थी तभी उन्हें कुछ प्रॉब्लम हुई जिसके बाद वहां की कुछ नर्सेो ने निजी क्लीनिक ले जाने की सलाह दी इनकी सलाह पर वेलोग आकाश क्लीनिक ले गए तो वहां पर रहे डॉक्टर व नर्स ने हम लोगों से कहा कि 1 लाख रुपये पहला जमा करने को कहा..उसके बाद किसी तरह पैसा का इंतजाम कर भाभी को भर्ती करवाया जिसके बाद क्लीनिक में बड़ा ऑपरेशन के बाद एक बच्चे का जन्म हुआ बच्चे की स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण डॉक्टर ने कहा कि इसे नवादा में भर्ती कराना पड़ेगा तो हम लोगों ने जल्दबाजी में बच्चे को नवादा के डॉक्टर सुनील कुमार के क्लीनिक में भर्ती करवा दिया वही डॉक्टर की लापरवाही से मेरी भाभी खुशबू देवी की स्थिति काफी नाजुक हो गई और उनकी मौत हो गई।

उन्हौने आरोप लगाया के सरकारी अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी मरीजों को उल्टा सीधा समझा कर प्राइवेट क्लीनिक में भेजने का गोरखधंधा चला रहें हैं और वहां मनमानी पैसा ऐंठने के साथ ही मरीजों के इलाज में लापरवाही की जाती है।इसलिए डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी पर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और निजी क्लीनिक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की.