महापौर की अध्यक्षता में शिक्षा समिति की बैठक : शिक्षकों के अवकाश व प्रशासनिक मामलों को मिली स्वीकृति

Edited By:  |
mahapor ki adhyakshata mai shiksa samiti ki baithak mahapor ki adhyakshata mai shiksa samiti ki baithak

पटना:शिक्षा समिति की बैठक मंगलवार को महापौर की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में नगर आयुक्त,पटना नगर निगम,पार्षद-सह-सदस्य शिक्षा समिति,उप नगर आयुक्त-सह-प्राधिकृत पदाधिकारी शिक्षा समिति एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा सहभागिता की गई.

इन मामलों पर मिली मंजूरी

बैठक के दौरान शिक्षा समिति से संबंधित विभिन्न मामलों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया. चिकित्सीय अवकाश के कुल 121 मामलों को स्वीकृति प्रदान की गई. इसके अतिरिक्त मातृत्व अवकाश के 39 मामलों तथा पितृत्व अवकाश के 04 मामलों को भी स्वीकृति दी गई.

शिक्षकों के विभिन्न विद्यालयों में योगदान (ज्वाइनिंग) से संबंधित कुल 38 मामलों पर विचार करते हुए उनकी स्वीकृति प्रदान की गई. वहीं शिक्षकों के अर्जित अवकाश से संबंधित कुल 65 मामलों को भी स्वीकृत किया गया.

शिक्षकों की उच्च शिक्षा हेतु योग्यता विस्तार से संबंधित कुल 22 आवेदन पत्र प्राप्त हुए,जिन्हें आवश्यक विचारोपरांत स्वीकृति प्रदान की गई. इसके अतिरिक्त,शिक्षकों के अवैतनिक अवकाश से संबंधित कुल 11 आवेदनों को भी स्वीकृति दी गई.

बैठक में शिक्षकों द्वारा त्याग-पत्र से संबंधित कुल 03 मामलों पर भी निर्णय लेते हुए उन्हें स्वीकृति प्रदान की गई. साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं से संबंधित कुछ मामले निलंबन/विभागीय कार्रवाई से जुड़े पाए गए,जिन पर नियमानुसार कार्रवाई करने की स्वीकृति प्रदान की गई.

बैठक के अंत में महापौर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति की घोषणा की गई.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट--