मधुपुर में दुर्गा सोरेन फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन : खेल मंत्री हफिजुल हसन ने कहा, झारखंड में खेल प्रतिभा को किया जाएगा प्रोत्साहित
Edited By:
|
Updated :09 Aug, 2024, 07:17 PM(IST)
Reported By:
मधुपुर : सूबे के खेल व पर्यटन मंत्री हफिजुल हसन ने मधुपुर के रेलवे फुटबॉल मैदान में आयोजित दुर्गा सोरेन मेमोरियल फुटवॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किक मारकर किया. रेलवे फुटबॉल मैदान में आयोजित मैच मधुपुर व जमालपुर के बीच खेला गया. मैच में मधुपुर की टीम ने जमालपुर को 4-2 से पराजित किया.
इस अवसर पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि झारखण्ड में खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित किया जाएगा. बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल 15 अगस्त को खेला जाएगा. इसमें विजेता टीम को 51000 तथा उप विजेता टीम को 31000 रूपये से पुरस्कृत किया जाएगा.





