मादक पदार्थों पर रोकथाम को लेकर कार्यक्रम : लातेहार में जिला स्तरीय कार्यशाला में नशा मुक्ति को लेकर ली गई शपथ

Edited By:  |
Reported By:
maadak padarthon per roktham ko lekar karyakram maadak padarthon per roktham ko lekar karyakram

लातेहार : नशा मुक्ति को लेकर जारी जागरुकता अभियान के अंतिम दिन लातेहार जिला में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. उपायुक्त एवं अन्य गण्यमान अतिथियों ने संयुक्त रूप से कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर विधिवत् उद्घाटन किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नशा पान से समाज में पड़ते दुष्प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नशा सेवन से असमय मृत्यु होना देखा जा रहा है. साथ ही सेवन उपरांत गंभीर बीमारी की चपेट में आते हुए भी देखा जा रहा है. डीसी ने कहा कि नशा सेवन स्वयं समेत परिवार के लिए बर्बादी का कारण बन रहा है. इससे परिवार गरीबी की चपेट में आ रहे हैं. उन्होंने समाज से आह्वान करते हुए कहा कि लोग जागरूक बनें और लोगों को जागरूक करें. इस दौरान नशा मुक्ति को लेकर शपथ दिलायी गई.