लंदन में झारखंड@25 कार्यक्रम : यूके में झारखंडियों का जलवा, परंपरा और संस्कृति की दिखी झलक
लंदन/रांची: झारखण्ड के 25 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में लंदन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मारंग गोमके ओवरसीज स्कॉलरशिप योजना के तहत यूनाइटेड किंगडम के विभिन्न यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे स्टूडेंट्स, चेवनींग मरांग गोमके स्कॉलर्स, यूके में कार्य कर रहे युवा, विभिन्न यूनिवर्सिटी के फैकल्टी, शोधकर्ता, उद्यमी और झारखण्ड से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के कुल लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया. भारत में संभवतः झारखण्ड पहला राज्य है जिसने अपने छात्रों, प्रवासियों और उद्यमियों के लिए विदेश में कार्यक्रम का आयोजन किया है.
झारखंड को आगे बढ़ानेगुरूजी का योगदान
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड स्थापना के 25 साल होने की उपलब्धि में यह यात्रा मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा और बाबा दिशोम गुरू के दूरदर्शी विचारों से प्रेरणा लेती है. उनके द्वारा प्रतिपादित गरिमा, आत्मसम्मान और न्याय के आदर्श आज भी झारखण्ड के भविष्य को दिशा दे रहे हैं. झारखण्ड निरंतर सभी को साथ लेकर आगे बढ़ते हुए अपनी जड़ों से जुड़ कर समावेशी और सतत विकास के पथ पर अग्रसर हैं. जो कि यह निरंतरता बनी रहेगी.
झारखंडी संस्कृति की झलक
इस अवसर पर मरांग गोमके स्कॉलर्स और यूके में रह रहे झारखण्डवासियों ने झारखण्ड की परंपरा और संस्कृति की झांकी प्रस्तुत की. सादरी गीतों से कार्यक्रम गुंजायमान हुआ. इस क्रम में स्टूडेंट्स ने अपने अनुभव साझा कर झारखण्ड सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया.
रांची से वरिष्ठ संवाददात संतोष कुमार की रिपोर्ट





